लवकुश रामलीला में बदलाव: मंदोदरी की भूमिका से पूनम पांडेय बाहर, नया चेहरा करेगा अभिनय

लवकुश रामलीला में बदलाव: मंदोदरी की भूमिका से पूनम पांडेय बाहर, नया चेहरा करेगा अभिनय
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-24 12:14:16

एक्ट्रेस पूनम पांडेय को मंदोदरी के किरदार से हटा दिया गया. भारी विरोध के बाद एक्ट्रेस को मंदोदरी का रोल प्ले करने से हटाया गया है. आपको बता दे की पूनम पांडेय लवकुश मैदान में होने वाले रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली थी लेकिन उनको विरोध के बाद इस किरदार से हटा दिया गया है अब ये रोल कोई और प्ले करने वाला है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुश रामलीला कमेटी ने ये फैसला लिया है,आपको बता दे की मंदोदरी का किरदार फाइनल होने के बाद पूनम पांडेय का जमकर विरोध हो रहा था जिसके बाद उनके इस किरदार से हटा दिया गया। हालाँकि पूनम पांडेय को पत्र लिखकर इसकी सुचना दे दी गई है. 

आपको बता दे की सोमवार को पूनम पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेर किया था जिसमे उन्होंने बताया था की वो बहुत खुश है इस किरदार से इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा था की मैं नवरात्र के लिए पूरे नौ दिनों का व्रत भी रखूंगी। हालाँकि मंदोदरी के रोल के बाद उनका भारी विरोध होने लगा था।  इस विवाद को देखते हुए ही कमेटी को ये फैसला लेना पड़ा कि उन्हें इस रोल से हटा दिया जाए। अब उनकी जगह मंदोदरी का किरदार कोई और निभाएगा।