हमारे लिए क्यो जरूरी है पासपोर्ट? जाने ऑनलाइन आवेदन का सबसे आसान और सरल तरीका !

हमारे लिए क्यो जरूरी है पासपोर्ट? जाने ऑनलाइन आवेदन का सबसे आसान और सरल तरीका !
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-21 08:27:54

अगर आप विदेश घूमने जाने के बारे में सोच है या फिर विदेश मे रहकर पढ़ने मे बारे मे भी सोच रहे है तो उसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए तभी आप विदेश मे जा सकते है, विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ पासपोर्ट होता है इसके बिना आप बाहर जाने के बारे मे सोच भी नही सकते है जी हाँ हालांकि कई देशो मे बिना बीजा और पासपोर्ट के भी घूम सकते है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने साथ पासपोर्ट कैरी करते ही है । 

चलिये अब हम पासपोर्ट के बारे मे विस्तार से चर्चा करते है,देखिये जो पासपोर्ट होता है न, वो सिर्फ विदेश यात्रा का दस्तावेज नहीं है, हाँ जरूरी है लेकिन यह आपकी अंतरराष्ट्रीय पहचान का पत्र भी है। कई बार इसे एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ के रूप में भी स्वीकार किया जाता है। जैसा की हमने आपको उपर बताया की अगर आप विदेश मे पढ़ाई, नौकरी, टूरिज्म या बिजनेस के लिए जाना चाहते हैं, तो आपके पास एक वैलिड Indian Passport होना अनिवार्य है। इसके बिना किसी भी अन्य देश की यात्रा संभव नहीं है। आपने कई दफा लोगो के ये कहते हुये सुना ही होगा कि पासपोर्ट बनवाना एक झंझट भरा काम है, आपको जानकर हैरानी होगी की अब ऐसा नही है। जी हाँ क्योकि सरकार ने पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

अब आप पासपोर्ट को घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते है 

भारत में पासपोर्ट अप्लाई करने की स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आपको जाना होगा, वहाँ आपको ‘New User Registration’ का ऑप्शन दिखेगा आपको 

‘न्यू यूजर रेजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन चुनना होगा, ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना है, इसके बाद आपको इसमे नये जमाने की जन्मकुंडली डालनी होगी नये जमाने की कुंडली से मेरा मतलब है आपको अपना नाम, ईमेल, जन्म तिथि, लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी भरनी है।अब चलते है दूसरे स्टेप पर 

2. लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें

अभी आपने अकाउंट बनाने के बाद उसमे अपनी डिटेल्स डाले इतना करने के बाद बारी आती है दूसरे पड़ाव की यहाँ आपकों पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और 'Apply for Fresh Passport/ Reissue Passport' विकल्प चुनना होगा। यहां पर आपको थोड़ा और अपने बारे मे डिटेल्स डालने पड़ेंगे इसमे आपको पर्सनल डिटेल, पता और परिवार से जुड़ी जानकारी आपको देनी होगी। इतना करने के बाद हम चलते है तीसरे स्टेप पर 

3. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अब आपने दो स्टेप्स पूरा कर लिए है ये है आपका तीसरा स्टेप यहाँ आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स उपलोड करना है,इसमे आपको भारतीय दस्तावेज़ जैसे के पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ,जन्म प्रमाण। अब हम इसको विस्तार मे समझते है।  

  • पहचान पत्र मे आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी । 
  • एड्रेस प्रूफ मे आपको बिजली का बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड को ऐड करना है 

जन्म प्रमाण मे बर्थ सर्टिफिकेट या मैट्रिक सर्टिफिकेट आपको वेबसाइट पर उपलोड करना है इतना होने के बाद हम चलते है अपने चौथे स्टेप पर 

4. अपॉइंटमेंट बुक करें और फीस जमा करे 

उपर के तीन स्टेप फॉलो करने के बाद आपको पीएसके यानी नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर पोप्स्क (POPSK) यानी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में आपको अपॉइंटमेंट बुक करना है इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस भर देना होगा। यहाँ आपके दिमाग मे एक सवाल हो रहा होगा की फीस कितना भरना होगा,आपको बता दे की सामान्य पासपोर्ट फीस 1500 होती है, यहाँ ध्यान देने की बात ये है की अगर आप तत्काल (Tatkal) पासपोर्ट बनवाते है तो आपकी फीस मे बदलाव हो सकता है यानी आपको फीस अधिक चुकानी पड़ेगी। अब चलते है हम 5वे स्टेप पर 

5. PSK/POPSK पर विजिट करें

ये सब होने के बाद अब बारी आती है अपॉइंटमेंट की तारीख की, जब आपकी अपॉइंटमेंट की तारीख आए तब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुचना होगा। यहां पर आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी, इसके साथ ही आपके फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक भी लिए जाएंगे। अब आते है अपने 6 स्टेप पर 

6. पुलिस वेरिफिकेशन

अब आपके घर पर पुलिस आएगी घबराई मत आपको पकड़ने नहीं, बल्कि वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार पुलिस आपके घर पर आती है। आपके घर का वेरिफिकेशन करती है उसके बाद पुलिस रिपोर्ट पास करती है, रिपोर्ट पास होने पर प्रक्रिया आगे बढ़ती है। अब 7 वे और आखिरी स्टेप पर चलते है 

7. पासपोर्ट डिस्पैच और डिलीवरी

यहाँ पर आपने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है, सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पासपोर्ट प्रिंट होकर स्पीड पोस्ट से आपके पते यानी दिये हुये आड्रेस पर आ जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे की ये कितने दिनो मे आएगा तो इसका भी जवाब हम दे देते है, आपका नॉर्मल पासपोर्ट आने मे 15 से 20 का समय लेगा वही आपका तत्काल (Tatkal) पासपोर्ट 1 से 3 दिन के वर्किंग डे में आ जाएगा । यहाँ पर होती है सारी प्रक्रिया पूरी, आप इन स्टेप्स को फॉलो कर पासपोर्ट के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है ।