बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी भयंकर आग, सभी उड़ानें रद्द

बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी भयंकर आग, सभी उड़ानें रद्द
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2025-10-18 17:43:11

बांग्लादेश के ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भयंकर आग लग गई है. आग कार्गो विलेज के एक हिस्से में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर काले धुंए का गुबार उठ रहा है और रह-रह कर आग भड़क रही है.

फायर सर्विस मुख्यालय के मीडिया सेल अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने बताया क आग की तिव्रता काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि 16 दमकल यूनिट मौके पर पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य 16 यूनिट रास्ते में हैं।

आग बुझाने में जुटे कर्मी

हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक के प्रवक्ता मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि आग कार्गो विलेज के पास वाले हिस्से में लगी। उन्होंने कहा कि फायर सर्विस, बांग्लादेश एयरफोर्स और एयरपोर्ट कर्मी मिलकर आग बुझाने में लगे हैं। फिलहालस आग लगने के कारण और नुकसान की सहा जनकारी अब तक सामने नहीं आई है।

आग लगने के बाद चार उड़ानों को चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। चटगांव एयरपोर्ट के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने बताया कि इनमें दो घरेलू उड़ानें और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

रोकी गई सभी उड़ानें

एहतियात के तौर पर कई विमानों को हैंगर से हटाकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है ताकि कोई नुकसान न हो। कुल 28 फायर यूनिट आग पर काबू पाने में जुटी हैं, जबकि ढाका एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें फिलाहल रोक दी गई है।