पाकिस्तान अपने ही लोगो को मार रहा है, बच्चे-महिलाओ समेत 30 की मौत

पाकिस्तान अपने ही लोगो को मार रहा है, बच्चे-महिलाओ समेत 30 की मौत
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-22 15:50:49

पाकिस्तान ने अपने ही लोगो पर हमला करके 30 लोगो को मौत के घाट उतार दिया है. मरने वालो में महिलाओ और बच्चे शामिल है. आतंकवाद और आतंकवादियों को जन्म देने वाला पाकिस्तान अपने लोगो को मार रहा है. पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमला करके 30 नागरिको को मार दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस हवाई हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल है 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात 2 बजे ये हमला हुआ, पाकिस्तान के वायु सेना ने तिराह घाटी स्थित गांव पर कम से कम 8 एलएस-6 बम गिराने के लिए JF -17 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इस हवाई हमले में 30 निर्दोष नागरिको की जान चली गई और 20 से ज्यादा घायल हुए है 

स्थानीय लोगो ने बताया की गाँव के सभी लोग सो रहे थे, अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, ये एयरस्ट्राइक इतना भयंकर था की गावँ तबाह हो गए। कई घर ध्वस्त हो चुके है, सोशल मीडिया में तस्वीरें सामने आई है. जिसमे लोगो की चीखे और तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. पाकिस्तानी अधिकारी और सेना ने इस हमले को लेकर चुपी साधे हुए है।