इस्लाम में फिल्में देखना हराम है', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान बना चर्चा का विषय

इस्लाम में फिल्में देखना हराम है', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान बना चर्चा का विषय
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-20 17:14:03

ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शरीयत के हवाले से कहा है की फिल्म देखना नाजायज और हराम है। आगे उन्होंने कहा की जो लोग फिल्म देखते है वो लोग नाजायज काम करते है. ये बातें मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर रिलीज हुई फिल्म ‘अजय’ के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में दिया ।  

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुसलमानों से कहा कि वे किसी भी फिल्म को देखने से बचें। मौलाना ने शरीयत का हवाला देते हुए बताया कि इस्लाम में फिल्म देखना हराम है, चाहे वह फिल्म मोदी या योगी के जीवन पर बनी हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई मुसलमान फिल्म देखता है तो वह इस्लाम का अपराधी माना जाएगा। जो लोग फिल्म देखते है वो लोग नाजायज काम करते है.

उन्होंने आगे कहा कि कौन सी फिल्म है? किसकी फिल्म है? इससे उनका लेना देना नहीं है। वह फिल्म अजय हो या विजय, योगी जी पर बनी हो या मोदी जी पर। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि न तो फिल्म देखें, न ही दूसरों को दिखाएं। उन्होंने केवल फिल्म ही नहीं बल्कि खेल-कूद, नाच-गाना, ढोल-नगाड़ा इन सब को नाजायज और हराम बताया है। जो इन बातों पर अमल करेगा, उसे सवाब मिलेगा। जो अमल नहीं करेगा, वह गुनहगार होगा।