Mahakumbh2025 : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 10 से ज्यादा मौतों की आशंका, घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर

Mahakumbh2025 : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 10 से ज्यादा मौतों की आशंका, घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-01-29 08:36:25

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर अमृत स्नान से पहले आधी रात को भगदड़ मचने की खबर सामने आई है जिसमें भगदड़ मचने से 10 से अधिक लोगो की मौतों की आशंका जताई जा रही है और कई लोग घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर मेला क्षेत्र में भगदड़ संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से मची. फिलहाल घायलों को मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेला क्षेत्र में कुछ महिलाओं का दम घुटा एक दूसरे पर वह गिरी. जिसके वजह से बैरिकेडिंग टूटी. 20 से 25 घायल है। मौत की सूचना कहीं से नहीं है. सब का इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू हो गया है. 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है. शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया. 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है. भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. सीएम योगी ने कहा है कि जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.